A child suffering from encephalitis died during treatment at Kannauj District Hospital in Uttar Pradesh on Sunday evening. The family has accused the doctors of negligence after the child's death. Health officials in the case said that the condition of the child was serious, which led to her death.
उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिला अस्पताल में रविवार शाम दिमागी बुखार से पीड़ित एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बच्च्चे की मौत के बाद डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की हालत सीरियस थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई।
#UttarPradesh #Kannauj #ChildDeath